आगंतुक गणना

4518953

देखिये पेज आगंतुकों

Visit of representatives of NGOs and Farmer Producer to ICAR-CISH, Lucknow

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में गैर सरकारी संस्थानों एवं फार्मर प्रोडूसर के प्रतिनिधियों का भ्रमण

बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान (BIRD ) लखनऊ के माध्यम से देश के विभिन्न भागों से गैर सरकारी संस्थानों एवं फार्मर प्रोडूसर के प्रतिनिधियों ने दिनांक 25 मई 2022 को संस्थान का भ्रमण किया। उनका यह भ्रमण जलवायु अनुकूल कृषि और आजीविका के अवसर (Climate resilient agriculture and livelihood opportunities) योजना के अंतर्गत था। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान की निदेशक डॉ नीलिमा गर्ग ने प्रतिनिधिमंडल को संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया तथा उनसे अपने अपने क्षेत्रों में कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन एवं प्रसंस्करण की दिशा में आगे आने के लिए प्रेरित किया तथा इस कार्य में आने वाली तकनीकी समस्यों के समाधान का आश्वासन दिया। इसके उपरान्त , संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक, डॉ राम अवध राम ने जैविक बागवानी की उन्नत तकनीकों से अवगत कराया। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ दुष्यंत मिश्र ने प्रशिक्षणार्थियों की फल उत्पादन से सम्बंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा प्रक्षेत्र भ्रमण भी कराया। इस प्रशिक्षण भ्रमण में शामिल हुए 40 अधिकारियों ने संस्थान का आभार जताया।